गुमला: जिले के पालकोट थाना इलाके में एक पोते ने शराब के नशे में दादी की हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारा पोता फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पालकोट के बनई डेगा गांव पटा टांगर निवासी अमृत एक्का शराब के नशे में चूर अपने घर पहुंचा. वहां किसी बात को लेकर उसकी झड़प उसके पिता से हो गई. यह देख उसकी 65 वर्षीय दादी जुलियानी एक्का बीच बचाव करने पहुंची. यह देख पोता आग बबूला हो गया और लाठी डंडे से वार कर दादी की हत्या कर दी. उसके बाद वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पेटरवार पहुंचें राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, डीसी ने किया स्वागत