जामताड़ा: परचून दुकान के आड़ में गांजा का अवैध रूप से बिक्री करने वाले फतेहपुर थाना क्षेत्र के किंकर मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फतेहपुर थाना क्षेत्र के सतारडीह गांव के एक किराना दुकान में अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. सोमवार को एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बाबत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के सतारडीह गांव में किंकर मंडल नाम का व्यक्ति किराने की दुकान की आड़ में अवैध गांजे का कारोबार कर रहा है. सूचना की पुष्टि करते हुए तत्काल एसडीपीओ नाला के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापामारी में किराना दुकान से 2 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया गया और साथ ही दुकानदार किंकर मंडल को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध फतेहपुर थाना में कांड संख्या 15/24 दर्ज कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है.
एसपी ने बताया कि जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रूपया आंका गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की छापेमारी की जा रही है और आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध शराब, गांजा, मादक पदार्थ का अवैध रूप से तस्करी और कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. जिले के सभी चेक पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया है और सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि मादक द्रव्य के खिलाफ इससे पूर्व भी छापेमारी की गई थी, जिसमें 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तारी हुई थी. एसपी ने बताया कि जामताड़ा जिला में मादक पदार्थ की खेती से संबंधित कोई सूचना नहीं है. कहा कि प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि बरामद गांजा बिहार या पड़ोसी जिले से मंगवाया गया है. वहीं अभियुक्त के बयान एवं उनके द्वारा बताए गए नाम का विश्लेषण किया जा रहा है. जो भी इसमें संलिप्त है उनकी गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के बल्लारी से 5.60 करोड़ रुपए नकद के साथ एक गिरफ्तार, 106 किलो सोना-चांदी के आभूषण जब्त
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.