गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिला में पुलिस की गोलीबारी एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर मारा गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को असम में तिनसुकिया जिला के टोंगोना सेंगापाथर इलाके में हुई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मादक पदार्थ तस्कर के गिरोह ने सुरक्षाकर्मियों पर कथित रूप से पथराव करने के बाद पुलिस ने उस पर गोलियां चलायी।
पुलिस ने कहा, “एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने टोंगोना गाँव में एक घर पर छापा मारा, जहाँ चार संदिग्ध ड्रग तस्कर मिल रहे थे। पुलिस पार्टी को देखकर उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। ”
पुलिस के अनुसार इस दौरान पुलिस की ओर से की गयी गोलीबारी में एक संदिग्ध ड्रग तस्कर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।