Motihari : बिहार पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. मोतिहारी जिले के घोड़ासहन स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान पर छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए. पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से ड्रग्स की बड़ी खेप बिहार लाई जा रही थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
दवा दुकान के मालिक सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल, जो पहले भी नेपाल में ड्रग्स के साथ पकड़े जा चुके थे और जेल में बंद थे, इस रैकेट से जुड़ा हुआ था. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने फिर से वहीं काम शुरू कर दिया. छापेमारी के दौरान उनके घर से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की गई, लेकिन वह मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने सिकरहना SDPO अशोक कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की, जिसमें तीन थानों की पुलिस शामिल थी. छापेमारी के दौरान अलमारी, पलंग और सोफे से नशीली दवाइयां मिलीं. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और सुरेंद्र जयसवाल की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने यह भी कहा है कि इस रैकेट में शामिल अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : GST रिटर्न दाखिल करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन
Also Read : इन दिग्गज नेताओं का जन्मदिन आज
Also Read : संपत्ति Tax न चुकाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Also Read : CM नीतीश आज दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात
Also Read : ओरमांझी जू में बाघ, शेर ले रहे हीटर का आनंद, हाथियों के लिए भी अलाव का इंतजाम