रांची : उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज 27 जनवरी 2024 को समाहरणालय परिसर रांची से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साईकिल रैली को रवाना किया. जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा यह रैली आयोजित की गई है, जिसमें नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि नशा से समाज और देश को काफ़ी नुकसान है, देश को इससे बचाने के लिए नशा के सौदागर पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उपायुक्त ने कहा कि नशा से जुड़े जो भी सूचना विभिन्न माध्यमों से मिलती है, उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि इस सिण्डिकेट को ध्वस्त किया जा सकें. उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा की नशा मुक्ति से जागरूक करते हुए हम सभी अपने राज्य और देश को नशा मुक्ति की तरफ ले चलें और एक कुशल भारत नशा मुक्त भारत का सपना पूरा करें.
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य
नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जीवन कौशल और नशीली दवाओं पर जागरूकता एवं ज्ञान बढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है. जागरूकता सृजन कार्यक्रम उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों समुदाय के बीच लगातार चलाया जा रहा है. जिससे सभी को नशा मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
इससे पहले उपायुक्त द्वारा साईकिल रैली को रवाना करने वक्त कहा कि जिला में नशा मुक्ति को लेकर नशा मुक्ति जागरूकता चलाया जा रहा है. नशा करने से समाज को बहुत नुकसान हो रहा है. नशे के आदी छोटे-छोटे बच्चें और विद्यार्थी हो जाते है, इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसका दुसप्रभाव यह होता है, की उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो जाती है,घर में झगडे झंझट, कलह-कलेश बढ़ जाते है. उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा कि हमारे बच्चें हमारे देश के भविष्य है, उन्हें नशे से मुक्त रखना जरुरी है. ताकि वे अपना पठन-पाठन सही तरीके से कर पाए. इसी के लिए स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थान में जागरूकता अभियान चलाया जाए, इसके बारे बताया जाए. जितने भी मादक पदार्थ होते है, उससे क्या-क्या नुकसान है, स्वास्थ्य पर क्या नुकसान है, इसके बारें बताया जाए.
ये रहे मौजूद
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची स्वेता भारती, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रांची डॉ. प्रभात शंकर, जिला बाल कल्याण पदाधिकारी रांची वेद प्रकाश तिवारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची रविशंकर मिश्रा एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुर मंदिर में बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के साथ दिखे नीतीश, की पूजा-अर्चना