Ranchi : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सफल छापेमारी अभियान चलाते हुए तीन नशे के कारोबारी युवकों को अफीम और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गये. इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक के.वी. रमन, नगर, रांची ने किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के उत्तर दिशा में स्थित पानी की टंकी के पास तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 550 ग्राम अफीम, एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा गोली और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में खूंटी से चतरा अफीम भेजने की बात कबूल की है. उनसे और भी लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी :
- मोहन लोहरा (24 वर्ष) – पिता : ठेरका लोहरा, हाबुलडीह बीच टोली, थाना खूंटी, जिला खूंटी (वर्तमान पता : ग्राम रैदा, थाना बुण्डु, जिला रांची)
- कुंवर मुंडा (24 वर्ष) – पिता : हिन्दू मुंडा, हाबुलडीह, थाना खूंटी, जिला खूंटी (वर्तमान पता: हुदुआ मुसुर से आगे, थाना खरसीदाग ओ०पी०)
- बिरसा मुंडा (19 वर्ष) – पिता : मुचराय मुंडा, हाबुलडीह लोआडीह टोला, थाना खूंटी, जिला खूंटी (वर्तमान पता: ससुराल ग्गाम हेसातू सिलादोन, थाना खरसीदाग)
छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी :
- के.वी. रमन, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, रांची
- दयानन्द कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, लोअर बाजार
- पुलिस अनुसंधान निरीक्षक दिवाकर कुमार, प्रभारी खादगढ़ा टी.ओ.पी., लोअर बाजार
- स०अ०नि० भीम सिंह, खादगढ़ा टी.ओ.पी., लोअर बाजार
- आरक्षी/3115 नवीन कुमार, खादगढ़ा टी.ओ.पी., लोअर बाजार
- आरक्षी/987 गौतम कुमार, खादगढ़ा टी.ओ.पी., लोअर बाजार
- आरक्षी/770 सलीम अंसारी, टाईगर मोबाईल-37
- रिजर्व गार्ड सशस्त्र बल, लोअर बाजार थाना
Also Read : गढ़वा पुलिस ने भारी मात्र में अवैध विदेशी शराब किया बरामद, 1 गिरफ्तार
Also Read : बिहार के खगड़िया जिले में इस दिन आयोजित होगा रोजगार मेला
Also Read : चलती ट्रेन से गिरी महिला, RPF जवान ने सुपर हीरो की तरह बचाई जान… देखें VIDEO