रांची: रांची में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी हैं ब्राउन शुगर सप्लायर से मिला लोडेड हथियार और गोली । पुलिस ने शनिवार की शाम को लाह कोठी स्थित सिटी स्टाइल के पीछे मैदान में छापेमारी की, जहां से दो तस्करों को लोडेड हथियार के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने 26 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक लोडेड पिस्टल बरामद की।
पकड़े गए दोनों सप्लायर कुख्यात प्रकाश यादव का भतीजा लल्लू यादव और विक्की यादव हैं। लल्लू यादव पर सेंट्रल गली में बम चलाने का भी आरोप है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत थाना का फोर्स छापेमारी में शामिल थे।
यह कार्रवाई रांची पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस ने कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। इससे पहले भी पुलिस ने कई मामलों में ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों की बरामदगी की थी ¹।