रांची : राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को करम चौक हरमू के पास पंपलेट और कैलेंडर के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस नशा मुक्ति अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबन चौबे ने कहा कि नशा हमारे युवा के भविष्य को बर्बाद कर रहा हैं. इसे रोकने के लिए सभी को एक मंच पर आकर इसका विरोध करना होगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष निपु सिंह ने कहा कि नशा के कारण रांची जिला में चोरी, छिनतई, दुष्कर्म, मर्डर, मारपीट और छेड़़खानी में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड को नशामुक्त राज्य जल्द से जल्द बनाना चाहिए. साथ ही कहा कि झारखंड को नशामुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मैं काफी समय से संघर्ष कर रहा हूं. जब तक नशामुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य नहीं बनेगा तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा. इस नशे की वजह से ही कितनी मां के बेटे बर्बाद हो गए. कई ने अपना बेटा खो दिया. अभियान में रवि रंजन कुमार, प्रेम ठाकुर, भोला सिंह और यशवंत ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: बासुदेवपुर परियोजना में CISF और कोयला तस्करों के बीच झड़प, पत्थरबाजी भी की, आधा दर्जन कोल कर्मी घायल

Share.
Exit mobile version