धनबाद : रेलवे स्टेडियम में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने एक आधुनिक जिम का उद्घाटन किया. इस दौरान यहां धनबाद रेल डिवीजन के तरफ से बॉलीबॉल प्रतियोगिता की भी शुरुआत की गई. डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि धनबाद को एक स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है. जिसमे सबसे पहले धनबाद रेलवे स्टेडियम को एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी क्रम में आज यहां एक आधुनिक जिम की शुरुआत की गई है. जिसका यहां के खिलाड़ी काफी कम मूल्य पर लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज से धनबाद रेल द्वारा एक बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है. जिसमे धनबाद रेल मंडल की ही सात टीमें हिस्सा लें रही है. प्रतियोगिता के बाद इन्ही में से एक टीम तैयार की जाएगी जो धनबाद रेल डिवीजन के लिए खेलेगी.