Joharlive Team

पलामू : पलामू में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की गति काफी धीमी है। डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लाइसेंस के लिए लोगों को हो रहे परेशानी को देखते हुए परिवहन पदाधिकारी को रविवार को भी कार्यालय खुला रखने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को डीसी के अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई ।
बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी ली एवं जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस पर चर्चा की।इस दौरान उन्होंने शहर में लगने वाले अनावश्यक जाम पर चिंता जताते हुए टाउन में पार्किंग स्थल के चयन करने का निर्देश दिया साथ ही उक्त स्थल पर साइन बोर्ड लगाने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने शहर के बाहर से आने वाले ऑटो को शहर के बाहर रोकने की भी बात कही साथ ही छः मुहान से कचहरी चौक के बीच लगने वाले जाम के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आटो चालकों द्वारा सड़क पर जगह-जगह रोककर अनावश्यक पैसेंजर लेते हैं इसे रोकने हेतु उन्होंने डीएसपी मुख्यालय को निर्देशित किया।इसके साथ ही उन्होंने गढ़वा से आ रही वाहनों को सादिक मंजिल चौक पर ही रोकने कि बात कही। उन्होंने संबंधित अधिकारी को छः मुहान से कचहरी चौक तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में संचालित परमिटधारी ऑटो को क्यूआर कोड लेना अनिवार्य किया गया उक्त कोड को ऑटो चालक अपने सिशे पर लगाकर चलेंगे।परमिटधारी ऑटो चालक क्यूआर जिला परिवहन कार्यालय आकर प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु जिले के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया।

Share.
Exit mobile version