लातेहार: जिले के तुबेद कोलियरी से कोयला ढुलाई कार्य पर अपराधियों के हमले लगातार जारी हैं. रविवार सुबह हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदरलोरी मोड़ पर कोयला ढोने वाले एक हाइवा ट्रक पर फायरिंग की खबर आई. गोलीबारी के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ग्रामीणों ने सुनी तेज आवाज

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 5-6 बजे तेज आवाज सुनाई दी, जिसे उन्होंने पटाखों की आवाज समझा. लेकिन बाद में जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक ट्रक पलटा हुआ है और उसका चालक घायल है. घायल चालक को तुरंत अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने गोलीबारी से किया इनकार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है, लेकिन गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में छलका रहे थे जाम, वीडियो वायरल होते ही 5 गिरफ्तार

आपको बता दें कि चार दिन पहले इसी क्षेत्र में अपराधियों ने कोयला ढोने वाले ट्रकों पर हमला किया था। उस दौरान पांच ट्रकों में आग लगाई गई थी और घटनास्थल पर पर्चे फेंककर अपराधियों ने जिम्मेदारी ली थी.

Share.
Exit mobile version