Giridih : JLKM के जिला कमिटी की उपस्थिति में बक्सीडीह रोड स्थित दिलीप मोटर्स कार्यालय में बस चालक के मौत के बाद उनकी बेवा को सहायता राशि के तौर पर 3 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट दिया गया। बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी राजेंद्र राम उर्फ बंटी बीते 27 जनवरी को दिलीप मोटर्स का बस सवारी लेकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। प्रयागराज पहुंचने के बाद 29 जनवरी को स्नान के बाद अचानक राजेंद्र राम की तबीयत बिगड़ गई और वहीं स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के क्रम में 1 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों को जब सूचना मिली तो मृतक पत्नी आरती देवी समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
घटना के बाद दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता के द्वारा 2 फरवरी को तत्काल मृतक की पत्नी को सहायता के लिए एक लाख रुपए दिया गया। जिसके बाद आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला कमेटी की उपस्थिति में दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता और मृतक की बेवा आरती देवी, बेटा प्रभात कुमार व रिशु कुमार के साथ कुल 4 लाख रुपए मुआवजा राशि का एग्रीमेंट हुआ। बस मालिक के द्वारा मृतक की पत्नी को तीन लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट बना कर दिया गया। इस बाबत JLKM के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी और विधानसभा प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने बताया कि बस चालक के अचानक मृत्यु के बाद परिजन काफी मरमाहित हो गए थे। सूचना के बाद हम सब पहुंचे और बस मालिक से सकारात्मक बात हुई और तय राशि उनके परिजन को दे दिया गया।
Also Read : दिनदहाड़े जेवर दुकान में घुसे हथियारबंद लुटेरे, फिर…
Also Read : IAS-IPS अधिकारियों से ठग लिये करोड़ों, पुलिस कस्टडी में उगले कई राज
Also Read : IAS संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बढ़ाई गई सुरक्षा
Also Read : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अंतिम अमृत स्नान जारी, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी