Ranchi : राजधानी रांची में एक IPS की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की टक्कर में बेतरह जख्मी हुए वैन के ड्राइवर की मौत हो गयी। डोरंडा के रहने वाले ड्राइवर इमरान ने आज देर शाम इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया।
यहां याद दिला दें कि आज भोर में धुर्वा थाना क्षेत्र के शालीमार मार्केट के पास स्कूल वैन और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी थी। वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, वैन में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गये थे। स्कॉर्पियो में पुलिस लिखा हुआ था। सुबह के वक्त यह बात वायरल हुई थी कि किसी बात को लेकर स्कूल वैन के ड्राइवर और स्कॉर्पियों के ड्राइवर के बीच बहस हो गयी। जिसके बाद वैन का ड्राइवर वैन लेकर वहां से निकल गया। पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर इमरान बेतरह जख्मी हो गया था।
वहीं, जब तफ्तीश की गयी तो खुलासा हुआ कि जोहार एकेडमी स्कूल की वैन तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हो गई। इसके बाद स्कूल वैन के ड्राइवर और कार के चालक के बीच कहा-सुनी होने लगी। मामला बिगड़ता देख ड्राइवर इमरान स्कूल वैन को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा था। इसी दरम्यान पुलिस लिखी IPS की स्कॉर्पियो और वैन की भी टक्कर हो गयी। यह पूरी वारदात इलाके में लगे CCTV में कैद हो गयी है।
IPS की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की टक्कर में जख्मी ड्राइवर की मौत… देखें एकेसीडेंट का सीसीटीवी फुटेज pic.twitter.com/z9W0Lcu2Vp
— Johar Live (@joharliveonweb) January 24, 2025
Also Read : ओरमांझी में कांड करने वाला TSPC का एरिया कमांडर सहित दो धराये, SSP बोले… देखें क्या
Also Read : “विकसित भारत@2047” के विजन को साकार करने में विश्वविद्यालय की अहम भूमिका : राज्यपाल
Also Read : RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं नें जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को किया याद
Also Read : नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी… जानिये कैसे
Also Read : केजरीवाल की सुरक्षा पर सियासी घमासान, CM आतिशी ने उठाए सवाल
Also Read : हजारीबाग के इस रिसोर्ट में चल रहा था देह व्यापार का अवैध धंधा, कई गिरफ्तार