रामगढ़ : रामगढ़ कोठार पुल के नीचे रांची साइड से आ रही ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया. बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि ट्रक संख्या HP 72 C 5920 जैसे ही कोठार पुल के पास टर्निंग में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, उसी वक्त आगे वाले ट्रेलर से जाकर वह टकरा गया. रामगढ़ थाना एसआई भावेश झा ने बताया कि ट्रक और टेलर की टक्कर में ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया था उसे काफी मशक्कत के बाद अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: मौत की सजा पाने वाले नेवी के 8 पूर्व अफसरों की जगी उम्मीद, कतर कोर्ट में भारत की अर्जी स्वीकार