ईचागढ़: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जरवा गांव में मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान आसन समासी (24) रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि आसन पिछले कुछ महीनों से ईचागढ़ में ही रहता था और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था.
रोज की तरह वह ट्रैक्टर में बालू लोड कर किसी के यहां सप्लाई दने जा रहा था, इसी दौरान जरवा गांव के पास एक बड़े बम्पर के पास ब्रेक मारते ही ट्रैक्टर पलट गया और चालक उसी में दब गया. बाद में आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
Also read: अगर सुबह शरीर में दिखते हैं ये लक्षण तो हो सकती है डायबिटीज की दिक्कत..पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Also read: मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट आपके आंखों के लिए खरतनाक, ऐसे करें बचाव..
Also read: Tahira Kashyap पर फिर टूटा दुखों का पहाड़…
Also read: ईचागढ़ में डम्प 17500 CFT अवैध बालू जब्त
Also read: ईचागढ़ में कल एनडीए की पदयात्रा का आयोजन
Also read: ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस