लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र में बीती रात रेलवे साइडिंग पर खड़े एक हाइवा में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। घटना फुलबसिया रेलवे साइडिंग पर हुई। इस घटना में हाइवा जहां जलकर नष्ट हो गया है, वहीं इसके चालक की जलने से मौत हो गई। आग लगने की घटना शॉट सर्किट से हुई या किसी के द्वारा लगाई गई, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। चालक की पहचान चतरा जिले के टंडवा के रहने वाले रूपलाल महतो के रूप में हुई है।

लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि मामला एक्सीडेंटल है या फिर किसी ने वाहन में आग लगा दी है. चालक की वाहन में ही जलने से मौत हुई है।

बताया जाता है कि बुधवार की देर रात फुलबसिया रेलवे साइडिंग में कोयला लेकर हाइवा पहुंचा था। कोयला लोड करने के बाद ड्राइवर हाइवा को पास में ही खड़ा कर दिया था। इसी बीच देर रात अचानक उसमें आग लग गई। हाइवा ट्रक को जलता हुआ देखकर आसपास के लोग जमा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण आग लगने के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका।

इस हादसे में हाइवा का चालक वाहन में ही फंस गया और आग की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गुरूवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की छानबीन करते हुए स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है या फिर शॉट सर्किट से या फिर अन्य कारण से आग लग गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में हर स्तर पर छानबीन की जा रही है।

Share.
Exit mobile version