Joharlive Team
नवादा। बिहार में नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को पिकअप वैन पर लदी 120 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोविंदपुर बाजार के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी तभी एक पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पिकअप वैन पर लदी 120 कार्टन झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। पिकअप वैन चालक पटना जिले के खुशरूपुर निवासी शुभम राज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि चालक शुभम राज झारखंड के कोडरमा से शराब लेकर खुशरूपुर जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।