रांची/दिल्ली: चोरी के शक में दिल्ली पुलिस एक महिला की खोजबीन कर रही थी. लेकिन, ऐन वक्त पर उस महिला का बॉडी नाले में पड़ा मिला. मृतक महिला झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा की रहने वाली थी. महिला पर चोरी का आरोप था. हालांकि, पुलिस की जांच जब चोरी से हत्या मामले में परिवर्तित हुआ तो एक चालक को शक के आधार पर पकड़ा गया. पकड़ा गया चालक जितेंद्र उर्फ गोल्डी हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में गोल्डी ने पूरी बात को स्वीकार किया और एक-एक बात की जानकारी दी.

महिला ने शादी के लिए बनाया दबाव तो कर दी हत्या
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह इस महिला के साथ रिलेशन में था, महिला उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके लिए वह तैयार नहीं था और यही वारदात की वजह बनी. जिस घर में महिला काम करती थी उसी घर में आरोपी ने अपने दोस्तों से चोरी करवाई और फिर शक की झूठी कहानी नौकरानी के ऊपर गढ़ दी.

Share.
Exit mobile version