देवघर : पिछली बार देवघर आए थे तो आपलोगों ने राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान को वोट दिया था, लेकिन थोड़ा-मोड़ा कसर रह गया था. इस बार सुरेश पासवान को वोट देकर विधानसभा भेजें. लालू प्रसाद यादव का भी यही संदेश है कि सुरेश पासवान को देवघर से विधायक बनाना है. देवघर विधानसभा के मतदाताओं का एक-एक वोट लालटेन छाप को मिले. ये बातें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देवघर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने तेजस्वी देवघर आए थे.
उन्होंने कहा कि आपलोग फैसला कर लीजिए कि फिर से झारखंड में महागठबंधन की सरकार लानी है. हमेशा से देवघर राजद के लिए खास रहा है. यहां के लोगों ने हमेशा लालटेन और लालू प्रसाद यादव पर भरोसा जताया है. आपलोगों का उत्साह देखकर यह विश्वास हो गया है कि देवघर में फिर से लालटेन जलेगा. जिस प्रकार से हमलोगों की लड़ाई रही है कि अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा में लेकर चलें. सामाजिक न्याय के साथ-साथ लोगों को आर्थिक लाभ दिलाएं. देवघर से लगातार दो बार भाजपा के विधायक रहे हैं. लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. सुरेश पासवान जब यहां से जीतकर मंत्री बने तो देवघर में कई काम किए. सुरेश पासवान जीतेंगे और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो देवघर का विकास हमारी प्राथमिकता होगी.
हेमंत सरकार की मंईयां योजना से हमारी माताएं, बहनों को सीधे खाते में पैसे मिल रहे हैं. 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया गया है. जनता ने पांच साल के महागठबंधन की सरकार को चुना. लेकिन भाजपा वाले पैसे से ईडी और सीबीआई लगाकर डराने का काम कर रहे हैं. आदिवासी समाज से आने वाले हेमंत सोरेन को भाजपा वालों ने जेल भेजने का काम किया. लेकिन हमलोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं. देवघर में पर्यटन विकास होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लेकिन यहां के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. भाजपा नफरत फैलाती है और हमलोग प्यार बांटते हैं. इसालिए झारखंड के हित, अपनी तरक्की के लिए इस बार वोट करें. भाजपा को भगाकर झारखंड को बचाना है. 20 नवंबर चुनाव के दिन चुपचाप लालटेन छाप पर बटन दबाएं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.