अयोध्या: भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारियों के लिए अब ड्रेस कोड लागू किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 25 दिसंबर से यह आदेश लागू कर दिया है, जिसके तहत पुजारी अब पीली चौबंदी और सफेद धोती पहनकर रामलला की नित्य पूजा करेंगे. इस ड्रेस कोड के तहत प्रत्येक पुजारी को दो सेट ड्रेस प्रदान किए गए हैं.
14 पुजारियों की टीम, दो पाली में करेंगे पूजा
राम मंदिर में कुल 14 पुजारी कार्यरत हैं, जिनमें प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास भी शामिल हैं. अब इन 14 पुजारियों की ड्यूटी दो पाली में बांटी गई है. एक पाली सुबह के समय के लिए है, जबकि दूसरी पाली दोपहर से लेकर शाम तक के लिए निर्धारित की गई है. इन दोनों पाली में 7-7 पुजारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पुजारियों की पहचान होगी आसान
राम मंदिर ट्रस्ट के इस नए कदम से पुजारियों की पहचान भी आसान हो जाएगी, क्योंकि वे सभी अब एक ही ड्रेस कोड में दिखाई देंगे. ड्रेस कोड में पीली चौबंदी, सफेद धोती, कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी शामिल है. इससे न केवल पूजा की व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाएगा, बल्कि भक्तों के लिए भी पुजारियों की पहचान आसान हो जाएगी.