देवघर: डॉ. युगल चौधरी को एक बार फिर देवघर का सिविल सर्जन नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वे देवघर के जिला आरसीएच पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. चौधरी सिविल सर्जन कार्यालय देवघर के निकासी एवं व्यय पदाधिकारी भी होंगे. बता दें कि पूर्व सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद यह पद खाली हुआ था, जिससे विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा था. आचार संहिता लागू होने के कारण नए सिविल सर्जन की तैनाती को लेकर कुछ समय तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी.

एसीएमओ ने भेजा था नाम

प्रभारी एसीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने सिविल सर्जन के रिक्त पद पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सरकार के प्रधान सचिव को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने जिले में पदस्थापित पांच वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों के नाम सुझाए थे. इनमें पहले स्थान पर डॉ. युगल चौधरी का नाम था. उसी पत्र के आधार पर स्वास्थ्य मुख्यालय ने उन्हें सिविल सर्जन का प्रभार लेने का निर्देश दिया. डॉ. युगल चौधरी इससे पहले भी देवघर के सिविल सर्जन रह चुके हैं. उन्हें पहली बार 31 जुलाई 2022 को इस पद पर नियुक्त किया गया था और वे अगस्त 2023 तक इस पद पर कार्यरत रहे.

Share.
Exit mobile version