राची: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के मेडिसिन विभाग के प्रमुख और डीन एकेडमिक डॉ. विद्यापति शनिवार को 28 वर्षों की सेवा के बाद रिम्स से सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर रिम्स ऑडिटोरियम में विदाई समारोह आयोजित किया गया.डॉ. विद्यापति ने अपने कार्यकाल की यादें साझा करते हुए चिकित्सकों, नर्सों, स्टाफ और छात्रों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि रिम्स के साथ बिताए गए साल उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे है. रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार ने डॉ. विद्यापति को क्लासिकल फिजिशियन की उपाधि देते हुए उनके असाधारण व्यक्तित्व और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा, डॉ. विद्यापति की कमी रिम्स को खलेगी वे सभी के प्रिय हैं. समारोह में डीन डॉ. शशि बाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिरेंद्र बिरूआ, अपर निदेशक (प्रशासन) सीमा सिंह और अन्य विभागीय प्रमुख मौजूद थे. डॉ. विद्यापति की सेवानिवृत्ति के बाद मेडिसिन विभाग का नेतृत्व डॉ. बी कुमार को सौंपा गया. डॉ. बी कुमार, जो लंबे समय से रिम्स में यूनिट इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे ने नई जिम्मेदारी के प्रति कहा कि वे इस महत्वपूर्ण भूमिका को अपनी पूरी क्षमता से निभाएंगे. 

 

Share.
Exit mobile version