हजारीबाग, 17 अगस्त 2024: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की एसोसिएट चिकित्सक डॉ. सोमा उरांव ने आज शाम एक सराहनीय कदम उठाया. दिन में अस्पताल में राउंड के दौरान कुछ युवकों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई थी, जिस पर चिकित्सकों का आंदोलन हुआ और आपातकालीन सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित रहीं.
हालांकि, शाम को डॉ. उरांव ने समाज के कई लोगों, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के प्रतिनिधि रंजन चौधरी, और अन्य प्रमुख लोगों की अपील पर अपना केस वापस ले लिया. आरोपी युवकों ने सार्वजनिक रूप से और लिखित रूप में माफी मांगी, जिसे डॉ. उरांव ने स्वीकार कर लिया.
डॉ. उरांव की इस सहानुभूति और मानवता ने चिकित्सकों और मरीजों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. समाज में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए हमें सोचने की आवश्यकता है, और गुस्से के बजाय शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देना चाहिए.