रांचीः रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या रहीं डॉ शमशुन नेहार निलंबन मुक्त कर दी गयी हैं. डॉ नेहार पर वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितता बरतने में सीधे तौर पर जिम्मेवार रहने के आरोप में तत्कालीन राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने 15 जनवरी 2023 को निलंबित करने का आदेश दिया था. निलंबन मुक्त होने के बाद उन्हें केओ कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. डॉ नेहार वीमेंस कॉलेज आने से पूर्व एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या थीं.

अनियमितता की शिकायत मिलने पर पूर्व राज्यपाल ने रांची विवि कुलपति को जांच कमेटी बनाकर जांच का आदेश दिया था

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को वीमेंस कॉलेज में अनियमितता की शिकायत मिलने पर रांची विवि कुलपति को जांच कमेटी बनाकर जांच करने को कहा था. जांच में कमेटी ने शिकायत को सही पाया था. कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही राज्यपाल श्री बैस ने उक्त कार्रवाई की थी.

 

 

Share.
Exit mobile version