हजारीबाग: सदर विधानसभा के कांग्रेस नेता और उप विजेता डॉ. आरसी मेहता ने मोरांगी पंचायत सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया, जिसमें महिलाओं के आत्मनिर्भरता हेतु शुरू की गई मैइया योजना और बच्चों की शिक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले योजना शामिल हैं. डॉ. मेहता ने कहा कि झारखंड सरकार ने किसानों के लिए दो लाख तक कर्ज माफी और 200 यूनिट तक बिजली माफी जैसी योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड को मिलने वाली रॉयल्टी राशि को लौटाने का अनुरोध किया, जिससे राज्य के विकास में तेजी लाई जा सके. कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय रविदास ने कहा कि पुनः गठबंधन सरकार बनने पर जन कल्याण के लिए और योजनाएं लाईं जाएंगी. इस कार्यक्रम में राकेश गुप्ता, सुदर्शन राम, रामचुंदर राम सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे.