हजारीबाग: कांग्रेस नेता डॉ. आरसी मेहता ने वार्ड नंबर 35 में नुक्कड़ सभा आयोजित की, जहां उन्होंने नगर निगम की सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई. डॉ. मेहता ने कहा कि नगर निगम की स्थिति गांवों से भी बदतर है और नगर निगम टैक्स लेना अन्यायपूर्ण है. उन्होंने सरकार से मांग की कि पहले नागरिकों को सुविधाएं दी जाएं, उसके बाद टैक्स लिया जाए. महिलाओं ने मइयाँ सम्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की सराहना की, जो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट संजय दास ने केंद्र सरकार पर अनुसूचित जनजातियों के अधिकारों को छिनने की कोशिश करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता और सैकड़ों लोग शामिल हुए. डॉ. मेहता ने हजारीबाग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई और अगले चुनाव में फिर से मैदान में उतरने का संकेत दिया.