रांची : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्य के 20 लाख और लोगों को राशनकार्ड से जोड़ेंगे और जो लोग बच जाएंगे उनको अगले वित्तीय वर्ष में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत ही यूनिवर्सल फूड सिक्योरिटी की ओर बढ़ेंगे. हर जरूरतमंद जो भूखा है, उसके पेट को भरेंगे.

राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने टैक्स के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में अब तक 15 हजार करोड़ से अधिक का टैक्स नहीं प्राप्त होता था. पिछले साल 21 हजार करोड़ से अधिक का टैक्स प्राप्त हुआ है. अगले साल 24 हजार करोड़ का टारगेट है. उन्होंने बताया कि सरकार कर्ज कम और आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. दूसरे अनुपूरक बजट को लेकर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कटौती प्रस्ताव लाया था. उन्होंने सरकार से पूछा है कि सरकार ने दूसरा अनुपूरक बजट किस आधार पर लाया है, जबकि अब तक मूल बजट की ही 51.06 प्रतिशत राशि खर्च हो सकी है. ऐसे में इस अनुपूरक बजट को लाने का क्या मतलब है.

Share.
Exit mobile version