रामगढ़ : आयुष्मान भारत आरोग्य योजना अंतर्गत उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार डीएमएफटी मद से सदर अस्पताल रामगढ़ में नियुक्त आर्थो के डॉक्टर राहुल बरेलिया ने 9 महीने के दौरान सदर हास्पिटल में एक भी सर्जरी नहीं की। एक सितंबर 2022 से 31 मई 2023 तक की अवधि में अपने बरेलिया नर्सिंग होम में कुल 188 सर्जरी करने और सदर अस्पताल रामगढ़ में एक भी सर्जरी न करने के मामले को डीसी रामगढ़ चंदन कुमार ने गंभीरता से लिया। उन्होंने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद को डाक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करते हुए संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
सीएस को दिया जांच का आदेश
डीसी ने सिविल सर्जन रामगढ़ को क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 तथा क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट रूल 2013 के अंतर्गत इसकी भी जांच करने का निर्देश दिया है कि क्या वे 188 मरीज सदर अस्पताल रामगढ़ में चिकित्सा प्राप्त करने आए थे। क्या इस आलोक में यह प्रतीत होता है कि डॉ राहुल बरेलिया द्वारा मरीजों को दलाल अथवा एजेंट के माध्यम से अपने निजी नर्सिंग होम में भेजा जाता रहा है। डीसी ने सिविल सर्जन को डॉ राहुल बरेलिया से स्पष्टीकरण पूछते हुए यह प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है कि क्या डीएमएफटी मद के अंतर्गत इस पद को चालू रखने की कोई आवश्यकता बची है अथवा नहीं।