देवघर: देवघर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मोहनपुर के हटिया मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देवघर में दानवों का अत्याचार खत्म करेंगे और देवताओं का शासन लाएंगे. हमे सनातन संस्कृति को देखना है. देश को नम्बर वन देश बनाना है. राज्य सरकार ने माताओं से झूठ बोला, चूल्हे में पानी डाल दिया. जेल जाने वाले हेमंत सोरेन को डूब मरना चाहिए. मोदी जी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं. लेकिन हेमंत सरकार ने अपनी पत्नी को विधायक बनाया. चुनाव में एक-एक हिसाब चुकता करना है. इसकी संस्कृति नफरत की संस्कृति है. बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारी बहन-बेटियों को बर्बाद करना चाह रहे हैं. लेकिन विरोधियों से डरने की जरूरत नहीं है। महाकाल और बैधनाथ में कोई फर्क नहीं है. मोदी की सरकार देश के दुश्मनों को घर मे घुस कर मार रही है. झारखंड की माता और बहनों को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए हर माह देंगे. घर, इलाज का सारा खर्च देंगे. युवाओं को 2 लाख रोजगार देंगे। सच्ची दिवाली 20 तारीख को मनाना है. जबतक भाजपा को जीता नहीं देंगे, तबतक चैन से नहीं रहेंगे.

देवघर का अभूतपूर्व विकास हुआ है : सांसद

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मोदी जी पीएम बने बाद देवघर का अभूतपूर्व विकास हुआ है. क्योंकि यहां सांसद विधायक दोनों एक ही पार्टी के थे.

मंईयां सम्मान सास- बहू को लड़ाने वाली योजना है : नारायण दास

भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने कहा कि लगातार दूसरी बार मोहनपुर में राजद के तिलिस्म को भाजपा ने तोड़ा है. यह चुनाव नहीं चुनौती है. यह चुनाव देवघर की जनता के सम्मान का चुनाव है. इसलिए 20 नवंबर को वोट करे. मंईयां सम्मान योजना सास- बहू को लड़ाने वाली योजना है. 10 साल तक जनता के सुख-दुःख में खड़ा रहा. प्रशासन प्रताड़ित किया. नामांकन के दिन एसडीओ ऑफिस में विपक्षी ने विवाद किया. फिर मेरी जाति को लेकर अनावश्यक विवाद किया गया. मौके पर सहरसा विधायक आलोक रंजन झा, विधानसभा अशोक सिंह, जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, मिथिलेश सिन्हा, रीता चौरसिया समेत अन्य भाजपा के नेतागण मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version