Joharlive Desk

सुपौल । बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण एक और चिकित्सक सुपौल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र चौधरी की शुक्रवार तड़के पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई।
भारतीय चिकित्सा परिषद (आईएमए) के जिला अध्यक्ष डॉ. सी. के. प्रसाद ने यहां बताया कि डॉ. चौधरी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 18 जुलाई को पटना एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया । 22 जुलाई से उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा खराब हो गई। इलाज के दौरान ही शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। डॉ.चौधरी सदर अस्पताल में भी पदस्थापित रह चुके हैं।
डॉ. चौधरी के निधन पर आईएमए के जिलाध्यक्ष सी.के.प्रसाद, सचिव बी.के.यादव, वरीय चिकित्सक मिहिर कुमार वर्मा, डॉ. राजाराम गुप्ता, डॉ.आलोक, डॉ. अमन, डॉ. सारिका कुमारी, डॉ. अरुण कुमार वर्मा, डॉ. नूतन वर्मा, डॉ. अजित कुमार, डॉ. शशि भूषण, डॉ. के. पी. सिंह, डॉ. रीता सिंह सहित आईएमए के अन्य चिकित्सकों ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा कि उनके निधन से चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बुधवार सुबह प्रख्यात चिकित्सक और समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ. रतिरमण झा की पटना एम्स में मौत हो गई। वह करीब 63 वर्ष के थे।

Share.
Exit mobile version