दुमका: शुक्रवार को लगातार जारी झमाझम बारिश के बीच दुमका के फूलो झानो चौक पर भाजपा का 120 घंटे वाला धरना कार्यक्रम शुरू हो गया. भाजपा ने इसे सत्याग्रह का नाम दिया है. भाजपा ने संथाल परगना में हो रहे बालू, पत्थर, कोयला के अवैध उत्खनन और उसकी ढुलाई और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर इस धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है.

धरने की शुरुआत में सारठ विधायक रणधीर सिंह, रघुवर सरकार में रही मंत्री डॉ. लुईस मरांडी समेत पूरे संथालपरगना प्रमंडल के पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद खनिज पदार्थों की तस्करी खुलेआम चल रही है. करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का 5 दिनों का सत्याग्रह का असर पूरे राज्य में होगा और हमलोग सरकार को घेरने का काम करेंगे. रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, चाहे वह रोजगार का मामला हो, विकास का मुद्दा हो या किसानों का मुद्दा हो. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रतिवर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन 500 लोगों को भी नौकरी नहीं दी गई.

इधर, पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री डॉ. लुईस मरांडी कहती है कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार के गुर्गे खुलेआम लूट खसोट मचाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस धरना के माध्यम से सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि यह सब बंद करें. जनता सब समझ रही है, वह आपको छोड़ने वाली नहीं.

Share.
Exit mobile version