रांची : झारखंड राज्य में सामाजिक, आर्थिक योगदान और व्यवसाय में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी होने करने के बाद डॉ ख्याति मुंजाल के द्वारा महिला उद्यमिता पर कार्यक्रम का आयोजन चैंबर भवन में किया गया. इस दौरान महिला उद्यमिता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. साथ ही बताया गया कि अब डॉक्यूमेंट्री फिल्म में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चत की जायेगी. मुख्य अतिथि के रूप में झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह मौजूद थी. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म की सराहना की. वहीं अतिथियों में पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, चैंबर ऑफ कामर्स के आदित्य मल्होत्रा भी शामिल थे. सभी ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी. इस फिल्म में महिलाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने को लेकर जागरुक किया गया है. इस कार्यक्रम से महिलाओं को उद्यमी बनने व उससे संबंधित जानकारी भी दी गई. मौके पर महिला उद्यमियों में कविता पालित, अनुपमा सिन्हा, मनीषा उरांव, मीरा चौधरी, निदा मकबूल, अंजू दिवेदी झा, अरूणा तिर्की मौजूद थी.