जामताड़ा: विधायक डॉ इरफान अंसारी पर एक बार फिर डॉक्टरी का भूत चढ़ा हुआ नजर आया. यूं तो वह ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर ही कान में आला लगाकर मरीज को देखते हुए नजर आते हैं. पर सोमवार को शहर के पाकडीह मोहल्ले में नए बने मेडिशा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का मुआयना करने पहुंचे तो वहां भी अपने डॉक्टरी जिन्न को बाहर निकलने से नहीं रोक पाए. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से कई मरीजों का जांच किया और कई आवश्यक सलाह दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जामताड़ा जैसे छोटे शहर में इस तरह के अस्पताल खुलने से यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब यहां एक से बढ़कर एक डॉक्टर की टीम पहुंचेंगे और यहां के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देंगे.
उन्होंने कहा कि जामताड़ा का विधायक एक डॉक्टर है और जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए. मेरा प्रयास है कि हर क्षेत्र में जामताड़ा को कैसे आगे लाया जाए. उन्होंने कहा कि जामताड़ा का यह पहला हॉस्पिटल है जहां सभी तरह के अत्याधुनिक सुविधा व मशीन उपलब्ध है. अस्पताल के संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत अच्छा हॉस्पिटल खुला है. क्षेत्र के गरीबों को अच्छे तरीके से इसका लाभ मिले इसका ख्याल रखें. मौके पर अस्पताल संचालक जुलकर नैन, अभय पांडे, मुबारक अंसारी, भागीरथ पंडित, मुस्ताक अंसारी, हाफिज नजीर हुसैन, मौसमी राय, रूबी खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: स्पीकर ने किया किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन, विभिन्न स्टॉल का किया अवलोकन