रांची : रविवार को मां ललिता लेजर-लेप्रोस्कोपी सर्जरी सेंटर, धुर्वा में डॉ अजीत कुमार की मां की पुण्यतिथि पर फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया. जिसमें 496 मरीजों की जांच की गई. वहीं 17 मरीजों के आपरेशन करने का निर्णय लिया गया है. आपरेशन डॉ अजीत करेंगे. इस कैंप में सर्जन डॉ अजीत कुमार, मेडिका के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धनंजय, दिल्ली गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ कुणाल कुमार, आई स्पेशलिस्ट डॉ रीना,  डॉ स्वाति चेतन्या और डायबिटीज एक्सपर्ट डॉ आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से मरीजों की जांच की. वहीं कैंप की शुरुआत में झारखण्ड के उच्च न्यायालय के न्यायधीश राजेश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया. साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में रोगों का नियंत्रण किया जा सकता है. नर सेवा ही नारायण सेवा है.

लेजर से किया जाएगा आपरेशन

कैंप में कुल 496 मरीजों ने इलाज करवाया. जिसमें 267 मरीजों का शुगर, 65 मरीजों का ECG एवं 240 मरीजों का बीपी चेक किया गया. वहीं हाइड्रोसील, बावासीर, हर्निया, पित्त की थैली में स्टोन के ऑपरेशन के लिए कुल 17 मरीजों का चयन किया गया है. जिनका फ्री ऑपरेशन लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार करेंगे. कैंप में आए मरीजों के बीच समर्थ फार्मा कम्पनी, टेरेस फार्मा, एरिस्टो फार्मा, स्ट्रेसेन फार्मा के सहयोग से सैकड़ों मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गई. 24 दिसम्बर को भी डॉ अजीत कुमार के धुर्वा स्थित आवास पर फ्री कैंप लगाया जाएगा.

 

 

Share.
Exit mobile version