रांची: रिम्स एनाटोमी विभाग से सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्णा कुमार सिंह ने 2022 में अपने पुत्र की याद में द निशांत कुमार मेमोरियल अवार्ड की शुरुआत की थी. निशांत कुमार मेमोरियल अवार्ड प्रति वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाता है. इस वर्ष तमन्ना कुमारी ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया है. तमन्ना को 329 रैंक प्राप्त हुआ है. डीपीएस रांची के प्राचार्य राम सिंह की मौजूदगी में डॉ के पी सिंह और उनकी पत्नी मंजू सिन्हा ने तमन्ना को स्मृति चिन्ह और 30,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया. बता दें कि डॉ. कृष्णा के बेटे निशांत यूनिवर्सिटी ऑफ उर्बाना चैम्पेन (UIUC) से क्रिप्टोग्राफी में पीएचडी कर रहे थे. वह माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च परिवार का हिस्सा थे और 2021 में हीडेलबर्ग लॉरिएट फोरम में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था. निशांत 13 वर्षों तक डीपीएस रांची का हिस्सा रहे और फिर आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की. अप्रैल 2022 में वह अपने प्रियजनों को छोड़ कर चले गए.

Share.
Exit mobile version