रांची : बिरसा चौक पर डीपी ज्वेलर्स लूट मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है, लेकिन इस केस को सुलझाने में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की टीम ने सही में काबिले तारीफ काम कर अपराधियों को पकड़ा है. बिरसा चौक, एयरपोर्ट रोड, रातू रोड, होटल ऑक्सी समेत दो दर्जन से ज्यादा जगहों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद मंजिल हासिल की. अपराधी रांची पुलिस को चकमा देने के लिए रिक्सा-टेंपो और बाइक का इस्तेमाल किए, इसके बावजूद पकड़े गए. अपराधियों ने बंद हेलमेट का इस्तेमाल किया ताकि पहचान छिपा रहे, इसके बावजूद अपराधियों के चेहरे पर मस्सा, उनका हुलिया रुप-रंग से दबोच लिया गया. पूरी टीम ने बेहतर कार्य करते हुए साबित कर दिया कि अपराधी खुद की पहचान कितनी भी छिपा लें पुलिस चाह लेगी तो बचना नामुमकिन है.

क्या है मामला

जगनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित बिरसा चौक के पास डीपी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने घटना के समय दुकान के संचालक को हांथ में गोली भी मारा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर ली.

Share.
Exit mobile version