रांची। 1932 आधारित खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति लागू करने की मांग पर बुधवार को झारखंड बंद के दौरान राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में समर्थकों ने दूसरी बार बंद कराने का प्रयास किया।
हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। सुबह-सुबह मोराबादी में बांस लाठी के साथ बंद करवाने सड़क पर उतरे थे। बंद समर्थकों को सीटी डीएसपी ने खदेड़ा था। राजधानी रांची में बंद के लिए पुलिस पूरी तरह विभिन्न इलाकों में मुस्तैद है। वहीं करीब तीन दर्जन समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।