जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत जाहिरा बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त से इंसाफ की गुहार लगाई है. महिलाओं ने सोनारी थाना पुलिस पर प्रताड़ित करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : नवनिर्मित मकान में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, नौ साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
क्या है मामला
दरअसल, महिलाओं ने जाहिरा बस्ती से होकर निकालने वाले मार्ग को बिल्डर द्वारा घेरे जाने को लेकर विरोध जताया है. महिलाओं ने बताया कि जब बिल्डर वहां फ्लैट का निर्माण कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने आने-जाने के लिए पांच फीट का रास्ता मांगा था, उस वक्त बिल्डर द्वारा पांच फीट रास्ता देने का भरोसा दिलाया गया था. मगर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अब बिल्डर ने रास्ता रोक दिया है, जिसका विरोध करने पर उन्हें केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Big Breaking : राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, जानें मतदान व मतगणना की तारीख