रांची: बीरगोड़ा नदी में बना डायवर्जन बह गया. इस वजह से दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया. मांडर टांगरबसाली पचपड़ा मुख्य मार्ग पर बीरगोड़ा नदी में पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाया गया था. लेकिन, भारी बारिश के कारण यह डायवर्जन पानी में बह गया. डायवर्जन बह जाने से चान्हो, मांडर व बेड़ो प्रखंड के दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जा रहा है. स्वर्णिम कंस्ट्रक्शन 4 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण करा रही है. नदी पर पहले से ही काफी मजबूत पुल बना हुआ था. जिसे ठेकेदार ने तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि डायवर्जन बनाने की जरूरत ही नहीं थी.

Share.
Exit mobile version