देवघर। देवघर के त्रिकुट पहाड़ में संचालित रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकराने से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिकूट रोपवे की है। यहाँ पर ट्रॉली आपस में टकराने से आधा दर्जन व्यक्ति को चोटें आई हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दो-तीन ट्रॉली के आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं।
इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।