Khunti : खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब पिकनिक से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 20 से अधिक बच्चे जख्मी हो गए, जिनमें से तीन बच्चों को बेतरह चोटों के कारण सदर अस्पताल खूंटी रेफर किया गया. बाकी जख्मी बच्चों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 6 से 14 साल के बच्चे शामिल हैं.
जानें कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, एएसके इंग्लिश मीडियम स्कूल रनिया के लगभग 100 बच्चे शिक्षकों के साथ शुक्रवार की सुबह पिकनिक के लिए बाघमुंडा बसिया गए थे. दिनभर पिकनिक मनाने के बाद जब वे लौट रहे थे, तो रास्ते में भालूटोली गांव के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस में सवार बच्चे सीट से टकराकर फर्श पर गिर गए, जिससे चीख-पुकार मच गई.
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मिलकर बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस से तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा. सूचना मिलते ही तोरपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है.
जख्मी बच्चों के नाम
जख्मी में आदर्श कंडुलना (8 वर्ष), मुन्ना साहू (12 वर्ष), फ्रांसिस पूर्ति (एलकेजी 6 वर्ष), जोहन नाग मुंडा (9 वर्ष), अनीश कच्छप (9 वर्ष), युवराज सिंह (4 वर्ष), अर्पित भेंगरा (8 वर्ष), अनुपम हेमरोम (12 वर्ष), सफीना गुड़िया (11 वर्ष), अल्फा बारला (9 वर्ष), असरन मुंडू (10 वर्ष) और मंजूषा कुमारी (13 वर्ष) शामिल हैं.
थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
Also Read : IND vs ENG के बीच चौथे T20 में अजूबा, हर्षित राणा ने रचा इतिहास… जानें कैसे
Also Read : महाकुंभ से बोकारो लौट रही बस की हजारीबाग में टक्कर…
Also Read : 1 फरवरी 2025 : सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंचीं, 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर
Also Read : झारखंड के तापमान में बढ़ोतरी, लोगों को ठंड से मिली राहत
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 01 February 2025 : नए महीने की शुरुआत कैसी रहेगी? जानें राशिफल