मॉस्को : कजाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन की खबर है. पुलिस की प्रवक्ता सल्तनत अज़ीरबेक ने सरकारी समाचार चैनल ‘खबर-24’ से कहा कि देश के सबसे बड़े शहर अलमाती में रात में इमारतों में घुसने की कोशिश की गई है, इस दौरान कई हमलावरों को ढेर किया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को शहर में व्यापक प्रदर्शन के बाद इमारतों पर धावा बोलने के प्रयास किए गए, जिनमें महापौर की इमारत पर कब्जा करना शामिल है. इस इमारत में आग लगा दी गई. ‘खबर-24’ ने शहर कमांडेंट कार्यालय के हवाले से गुरुवार को बताया कि 12 पुलिस अधिकारियों की मौत के अलावा, 353 कानून प्रवर्तक अधिकारी जख्मी हुए हैं. तीन दशक पहले स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से कजाकिस्तान सबसे भीषण विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहा है.
रूस के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन’ (सीएसटीओ) ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव के अनुरोध पर कजाकिस्तान में शांति सैनिक भेजेगा. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस ईंधन की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि को लेकर रविवार को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने कजाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है. देश के पश्चिम में शुरू हुआ प्रदर्शन अलमाती और राजधानी नूर-सुल्तान तक फैल गया.
बुधवार को तोकायेव ने प्रदर्शनों को कुचलने के लिए कड़े कदम उठाने का संकल्प लिया था और पूरे देश में दो हफ्ते के लिए आपातकाल लगाने की घोषणा की थी. इससे पहले यह सिर्फ राजधानी नूर सुल्तान और अलमाती में लागू था जिसके तहत रात में कर्फ्यू था और शहरी इलाकों में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित थी. सरकार ने प्रदर्शनों को लेकर इस्तीफा दे दिया है.