Chakradharpur : झारखंड से मजदूरी करने गुजरात जा रहे दर्जन भर लोग उस समय हादसे के शिकार हो गए, जब चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बोडदा पुल के पास हुई सवारी गाड़ी पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेलिंग तोड़ पुलिया से नीचे गिरी गाड़ी
जानकारी के अनुसार, गाड़ी की रेलिंग में टकराने के बाद गाड़ी में बैठा युवक पुलिया के नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई है. इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार दर्जनों लोग घायल हुए हैं और सभी का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन चालक प्रेम राम को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तीन लोगों के टूटे पैर
घायलों में से तीन लोगों के पैर टूट गए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग सवारी गाड़ी में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें गुजरात मजदूरी के लिए ट्रेन पकड़नी थी. तेज रफ्तार में चल रही गाड़ी के कंट्रोल से बाहर होने के कारण यह हादसा हुआ. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
Also Read: रांची में सस्ता हो गया 1 लीटर पेट्रोल, जानें अपने जिलों का हाल
Also Read: भारत में HMPV वायरस का पहला केस, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची मिली पॉजिटिव!
Also Read: झारखंड में सोने की 3 समेत 6 खानों की नीलामी का रास्ता साफ, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Also Read: शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Also Read: CM हेमंत सोरेन के खिलाफ सुनवाई आज, मिले थे 10 समन
Also Read: प्रशांत किशोर को उठा ले गई पुलिस, एम्स में भर्ती, गांधी मैदान में बवाल
Also Read: कोयला कारोबारी अनिल केशरी को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस