गुमला : सदर थाना के कतरी निवासी तरन्नुम परवीन (19 वर्ष) को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर कीटनाशक खिलाया. इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला की मां ने बताया लगभग 6 माह पूर्व मेरी बेटी की शादी कतरी निवासी तबरेज खान के साथ हुई थी. तब से वह हमेशा बेटी को मारपीट व प्रताड़ित करता था, इसके अलावा 50 हजार, एक अपाची बाइक व अन्य सामान की मांग करता था. लगभग दो माह पूर्व वह बेटी को छोड़कर मद्रास काम करने चला गया. बेटी द्वारा वापस बुलाने पर वह नहीं आने की बात करता और फोन पर ही लड़ाई-झगड़ा करने लगता. कहता था थाना में केस करो पुलिस लेने आएगी तो ही जाऊंगा. पूर्व में ही तरन्नुम अपनी मां को लेकर ससुराल वालों के विरुद्ध महिला थाना गुमला में प्रताड़ना व दहेज की मांग को लेकर आवेदन दिया था. लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई. मृतक महिला के पिता शमसेर अंसारी ने बताया कि तबरेज पूर्व में भी एक महिला को शादी के बाद छोड़ चुका है. इधर महिला चार माह की गर्भवती थी. ससुरालवाले जबरन बेटी को जहर खिला दिया. रिम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे स्टूडेंट्स, इतिहास से हुए अवगत