सीवान. अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. एक साथ दो लोगों का शव अलग-अलग इलाके में मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है. दोनों शवों की पहचान मुखिया पति और उसके भांजे के रूप में की गई है. डेड बॉडी अलग-अलग क्षेत्रो से मिला है जिससे सीवान में खलबली मच गई है. एक शव हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी खेत से मिला है जो मुखिया पति विश्कर्मा बिंद का है तो वहीं दूसरा शव एमएच नगर थाना क्षेत्र के कबिलपुरा मोड़ के समीप से मिला जी मुखिया पति के भांजे का बताया जा रहा है.
दोनों को गोली मारकर फेंका गया था. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी में मिलने वाला शव बघौनी पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति विश्वकर्मा बिंद की है. इनकी पत्नी ज्योति कुमारी बघौली पंचायत की मुखिया हैं, वही दूसरा शव जो एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र से मिला है उसकी पहचान अमरजीत के तौर पर हुई है जो विश्वकर्मा बिन का भगिना बताया जा रहा है. डबल मर्डर की इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बता रही हैं. पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सुबह से लगी हुई पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है. जानकारी के मुताबिक मुखिया पति आपराधिक प्रवृति का था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश में ही उसकी गोली मारकर हत्या की गई है.