Palamu : चैनपुर थाना अंतर्गत गैंगवार में बीते दिनों हुए भरत और दीपक हत्याकांड मामले में डॉन विकास तिवारी से पूछताछ होगी. चैनपुर पुलिस कोयलांचल के डॉन विकास तिवारी से पूछताछ करेगी. इससे पूर्व चैनपुर पुलिस ने कोर्ट में विकास तिवारी को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया और अब विकास तिवारी को जेल से पूछताछ के लिए चैनपुर थाना लाया जायेगा.
वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी भरत और दीपक की हत्या
पलामू पुलिस के अनुसार भरत और दीपक पांडेय गिरोह का संचालन करते थे. इस दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ और दोनों पतरातू से भागकर चैनपुर पहुंचे थे. इस दौरान चैनपुर में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो चर्चित चेहरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में पुलिस को कई बैंक खाते मिले है. पुलिस सभी को खंगालने में जुटी है.
विकास तिवारी से एसआईटी करेगी पूछताछ
वर्चस्व की लड़ाई में हुए दोहरे हत्याकांड में पलामू एसपी रेष्मा रमेशन ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने अब तक रांची, रामगढ़, हजारीबाग समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी और जांच की. इस दौरान पुलिस को कई सबूत भी मिले. एसआईटी में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत एक दर्जन पुलिस अधिकारी शामिल है.
Also Read : 16वें वित्त आयोग की बैठक में CM बोले- राज्य में शांति और सुरक्षा का माहौल
Also Read : एनकाउंटर में 22 नक्सलियों का खात्मा, एक जवान शहीद
Also Read : 22 मार्च को रांची में चक्का जाम का ऐलान, इन्हें मिलेगी छूट
Also Read : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में राबड़ी देवी पर कसा तंज, क्या बोले… जानिये
Also Read : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों ने एक दूसरे को मारी गो’ली, एक की मौ’त
Also Read : झारखंड विस में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बिजली वितरण प्रणाली में सुधार पर दिया जोर