Joharlive Team
रांची। डोरंडा में लॉकडाउन का लोग कर रहे उलघन। डोरंडा थाना क्षेत्र में ऐसा नज़ारा प्रत्येक दिन देखने को मिला रहा है। लोग गली मोहल्ले में शाम के समय भीड़ लगा कर घूमते नजर आते है। वही दूसरी ओर डोरंडा में लोग प्रशासन को चकमा देते हुए कपड़ा,जूता चप्पल आदि का दुकान भी खोल रहे हैं। कुछ दुकानदार आधा शटर खोल कर कपड़ा, जूता चप्पल बेच रहे हैं। ये नज़ारा आप एक फोटो में देख सकते है ये चप्पल का दुकान डोरंडा राशिक लाल होटल के पीछे है जो आधा शटर खोल कर समान बेच रहा है।
ऐसे हालात में जब हमारा पूरा देश इस आपदा से लड़ रहा है ऐसे में सरकार द्वारा किया गया लॉक डाउन की इससे बचाओ का मात्र एक उपाय है जिसे लोगो मान भी रहे है परन्तु कुछ लोगो के कारण हमारा लॉक डाउन पूर्ण रूप से सफल होता नहीं दिख रहा है। जैसे हम सबने इतने दिनों तक पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन किया उसी तरह और कुछ दिन लॉक डाउन का पालन करें घरों में रहे। बेवजह घरों से ना निकले। दुकानदार खाने-पीने की सामग्री को छोड़कर और किसी भी चीज की दुकानों को ना खेले। लोग सरकार और प्रशासन का साथ दें। घर में रहे सुरक्षित रहे।