62 डीलरों पर मात्र एक मिनी ट्रक

पलामू : विश्रामपुर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली का डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है. जिसके चलते जनवितरण प्रणाली के दुकानों तक न तो खाद्यान्न पहुंच रहा है और न ही कार्डधारियों के बीच वितरित हो पा रहा है. कई डीलर दो माह से और कई डीलर तीन माह से राशन का वितरण नही किए हैं. जबकि प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई का गोदाम खाद्यान्न के बोरों से लबालब भरा पड़ा है. लगातार तीन माह से राशन नहीं मिलने से जहां एक ओर लाभुक परेशानी में जी रहे हैं, वहीं उनमें डोर स्टेप डिलीवरी ठेकेदार के खिलाफ रोष भी व्याप्त है.

मिली जानकारी के अनुसार विश्रामपुर प्रखंड में कुल 62 जनवितरण प्रणाली की दुकान है. गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने का ठेका पाटन के शक्ति शंकर प्रसाद गुप्ता को मिला है. विश्रामपुर में डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम के सफल संचालन के लिए कम से कम छः ट्रक का होना अनिवार्य है. लेकिन ठेकेदार ने यहां मात्र एक मिनी ट्रक ही इस कार्य में लगाया है. वह भी काफी पुराना है. जिसके चलते आए दिन मिनी ट्रक खराब हो जाता है और खाद्यान्न का परिवहन ठप हो जाता है. डोर स्टेप डिलीवरी ठेकेदार की लापरवाही से गरीबों को कभी भी समय से राशन नहीं मिल पा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो दशहरा पर्व पर भी लाभुकों को अनाज नहीं मिल पायेगा.

इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक गोदाम प्रबंधक इम्तियाज हुसैन ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को ट्रक की संख्या बढ़ाने को कहा गया है. पूरे मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है.

इसे भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी पर अमर्यादित बयान से भड़का भाजयुमो, कहा- एमडी केके वर्मा को पदमुक्त करें मुख्यमंत्री

Share.
Exit mobile version