गढ़वा : शहर में मनचलों की अब खैर नहीं है. कोचिंग संस्थानों और बाजार में लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी महंगी पड़नेवाली है. जी हां, शहर में अब मनचलों की नहीं, बल्कि शक्ति पेट्रोलिंग की चलेगी. इस संबंध में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने एक अनोखी पहल की है.
क्या है मामला
दरअसल, एसपी को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि कोचिंग संस्थानों एवं बाजारों में महिलाओं के साथ छेड़खानी की जा रही है. इसके बाद एसपी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर शक्ति पेट्रोलिंग को शहर में रवाना किया, जो स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर के आसपास या बाजारों में महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की खबर लेगी. शहर की गलियों में घूम-घूम कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगी. एसपी ने कहा कि यह शुरुआत महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर की गई है, जो महिला थाना प्रभारी के जिम्मे रहेगी. इनकी ड्यूटी महिलाओं को हर क्षेत्र में सुरक्षा देनी है. चार शक्ति पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. इन्हें शहर की अलग-अलग जगहों पर डिप्यूट किया गया है.