Uttar Pradesh : आगरा से कुंभनगरी आए एक दंपती ने अपनी 13 साल की बेटी को जूना अखाड़े को दान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दंपती की बेटी राखी सिंह खुद चाहती थी कि वह साध्वी बने। वह आगरा के स्प्रिंग फील्ड इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। उसके पिता संदीप सिंह पेठा कारोबारी हैं जबकि मां गृहणी हैं। राखी की एक बहन निक्की भी है। परिवार ने जूना अखाड़े को अपनी बेटी दान करके नया अध्याय लिखा है।
बीते 26 दिसंबर को परिवार अपनी दोनों बेटियों के साथ प्रयागराज आया। राखी ने साध्वी बनने की इच्छा जताई थी, इसलिए उसे जूना अखाड़ा को दान कर दिया गया। गंगा स्नान के बाद जूना अखाड़ा के संत कौशल गिरि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राखी सिंह को शिविर प्रवेश कराया। उसका नया नाम गौरी रखा गया है। गौरी का पिंडदान 19 जनवरी को किया जाएगा। सभी धार्मिक संस्कारों के बाद गौरी गुरु परिवार का हिस्सा हो जाएगी। जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि ने बताया कि संदीप सिंह और उनकी पत्नी कई सालों से उनसे जुड़े हैं। उन्होंने बगैर किसी दबाव अपनी बड़ी बेटी को साध्वी बनाने की इच्छा जताई है। बेटी अगर आगे और पढ़ना चाहेगी तो उसे अध्यात्म की शिक्षा दिलवाई जाएगी।
वहीं राखी सिंह के पिता संदीप सिंह ने बताया कि वह संत कौशल गिरि से चार सालों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने उनके मोहल्ले में भागवत कथा कराई थी। उसी समय से उनके मन में भक्ति की इच्छा जगी।
Also Read: बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल
Also Read: ‘उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें’, लॉस एंजेलिस की आग पर Priyanka Chopra का आया पोस्ट
Also Read: रांची समेत झारखंड में सर्दी का सितम, जानें कब तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
Also Read: तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, जिसने ली 6 श्रद्धालुओं की जान
Also Read: अपराध रोकने रांची पुलिस गली-मोहल्ले में करेगी पैदल गश्ती : SSP
Also Read: MSME इकाईयों की हालत पर समीक्षा कर गये प्रमंडलीय आयुक्त
Also Read: खड़े ट्रकों से तेल टपाने को लगाया था गजब फॉर्मूला… जानें